कृषि समाचार -जून 2022
- केंद्रीय कृषि
मंत्री द्वारा नागालैंड में हनी टेस्टिंग लैब का शुभारंभ, बांस संग्रहालय व
आर्गैनिक मार्केट का दौरा
- केंद्रीय कृषि
मंत्री ने नागालैंड में राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केंद्र, आईसीएआर संस्थान व
खेत का किया दौरा
- केंद्र व राज्य
मिलकर कर रहे हैं नागालैंड सहित पूर्वोत्तर का समग्र विकास - केंद्रीय कृषि
मंत्री
- सबसे कमजोर तबके
के जीवन में बदलाव लाना ही वास्तविक विकास- श्री तोमर
- फर्टिलाइजर व
कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए निजी क्षेत्र भी सरकार के साथ जुडे़-
श्री तोमर
- केंद्रीय कृषि एवं
किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कल मध्य प्रदेश के मुरैना में
होने वाले 8वें
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का नेतृत्व करेंगे
- बिहार कृषि वि.वि.
में राष्ट्रीय संगोष्ठी का केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने किया वर्चुअल
शुभारंभ
- आईसीएआर के सत्र
में स्कूली शिक्षा में कृषि पाठ्यक्रम को मुख्यधारा में लाने पर मंथन
- डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को
नौकरी देने का पीएम का निर्णय ऐतिहासिक- श्री तोमर
- कृषि विज्ञान
केंद्र के प्रशासनिक भवन का केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने
किया उद्घाटन
- श्री नरेंद्र सिंह
तोमर ने अश्वों पर आईसीएआर-एनआरसी द्वारा विकसित पशु वैक्सीन और किट जारी की
- कृषि राज्य मंत्री
सुश्री शोभा करंदलाजे ने ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 12वीं बैठक में भारत
का प्रतिनिधित्व किया
- भारत व नेपाल कृषि
सहयोग के लिए नए एमओयू को शीघ्र अंतिम रूप देने पर सहमत
- 2022-23 विपणन मौसम के
लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
- ‘वन हेल्थ’ को
प्रायोगिक तौर पर कल बेंगलुरु में शुरू किया जायेगा
- डॉ. संजीव कुमार बालियान ने उत्तराखंड के
रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 समारोह में हिस्सा
लिया
- डॉ. एल. मुरुगन ने गांधी थिडल, पुद्दुचेरी में
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 समारोह में भाग लिया
- केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मोढेरा
सूर्य मंदिर, मेहसाणा, गुजरात में
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया
- केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला कल गुजरात
के मोढेरा सूर्य मंदिर में आयोजित आईडीवाई-2022 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
No comments:
Post a Comment