Twitter पर ट्रेंड हुआ #Allow_Btech_in_UP_JE
UP में लाखों की संख्या में बीई और बीटेक की डिग्रीधारी बेरोजगार है. उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. यूपी में तकनीकी डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी बहुत मुश्किल से आती है.
पिछली भर्ती वर्ष 6 साल बाद आई थी. अब उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग अवर अभियंता(junior engineer) भर्ती परीक्षा में बीटेक डिग्रीधारी युवाओं को ओवर क्वालीफाइड बताकर परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जा रहा है.
यूपी से पास आउट लाखों बीटेक-बीई डिग्रीधारियों के पास सरकारी नोकरी के लिए एकमात्र पद सहायक अभियंता का ही होता है ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में बेरोजगार इंजीनियर किस प्रदेश जाये. युवाओं के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर Tweet किये गए .
#Allow B.Tech in UP JE Recruitments-
दरअसल उत्तर प्रदेश में राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में बीटेक की डिग्री वाले युवाओं को मान्य नहीं किया जा रहा है. जेई (junior engineer) की भर्ती के लिए डिप्लोमा धारी (diploma holder) युवाओं को मान्य किया गया है.
इसको लेकर विवाद चल रहा है. छात्रों का तर्क है कि अवर अभियंता (Je) से सहायक अभियंता(Ae) के पद पर प्रमोशन के लिए 50 फीसदी सीटों का आरक्षण का प्रावधान है.
एक तरफ प्रमोशन के लिए सहायक अभियंताओं की रिक्तियों को भारी संख्या में डिप्लोमा होल्डरों से भरा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ अवर अभियंता भर्ती परीक्षा में बीटेक धारियों (B.TECH) को परीक्षा देने से रोका जा रहा है. जबकि केंद्र की जेई की भर्ती में बीई और बीटेक मान्य है.
अन्य राज्यों में क्या है हाल-Allow Btech in UP JE Recruitments
राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, आंध्रप्रदेश हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश में अवर अभियंता /कनिष्ठ अभियंता की भर्ती में बीई और बीटेक की डिग्रीधारियों को योग्य माना जाता है.
केंद्र सरकार की एसएससी जेई और रेलवे जेई में हमेशा से बीटेक की डिग्री को उनकी तकनीकी दक्षता के अनुरूप मान्यता मिलती रही है. लखनऊ मैट्रों और नोयेडा मैट्रों में भी बीटेक धारकों को परीक्षा देने की स्वीकृति प्राप्त है.
लेकिन यूपी में बीटेक की डिग्री वाले युवाओं को परीक्षा में भाग नहीं लेने देना बेरोजगार युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ है.
No comments:
Post a Comment